सिरसिया तथा चुहड़ी पंचायत में ग्रामसभा आयोजित

बेतिया।मंगलवार को पंचायत सरकार भवन सिरसिया में उपमुखिया राजेश पासवान की उपस्थिति तथा चुहड़ी में मुखिया प्रभात कुमार के अध्यक्षता में ग्रामसभा आयोजित किया गया। ग्राम सभा में मुख्य मंत्री आवास सहायता योजना के अन्तर्गत लाभूकों का चयन किया गया।आवास सहायक स्नेह कुमार ने बताया कि अप्रैल 2010के पहले के वैसे लाभ्यार्थी जो अनुसुचित,अनुसुचित जन जाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के है जो आवास योजना का पैसा लेने के उपरांत छत का ढ़लाई नहीं कर सके हैं वैसे लोगों का इस योजना के तहत तरकीबन 300 का चयन किया गया है। चयनित लाभूकों को यथाशीघ्र जाति, आधार,खाता संख्या का छायाप्रति जामा करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि सभी दास्तवेज सही पाया गया तो प्रथम किस्त में 40,000हजार तथा दुसरे क़िस्त में 10,000हजार कुल पचास हजार रुपए लाभूकों के खाता में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। वहीं चुहड़ी पंचायत के आवास सहायक मणिभूषण पाण्डेय ने बताया कि तरकीबन 350लाभ्यार्थी का चयन किया गया है। मौके पर पर पंचायत सचिव रामपारस राम, रोजगार सेवक रंजीत कुमार, मुखिया प्रभात कुमार, आवास सहायक मणिभूषण पाण्डेय, पंचायत सेवक रविकांत चौधरी समेत वार्ड सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment