बिहार : बक्सर से पटना यूपीएससी की परीक्षा देने पहुंचे छात्र राहुल कुमार ओझा की इलाज के दौरान गुरुवार की मौत हो गई। राहुल के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पटना के पारस हॉस्पिटल के नजदीक बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पटना में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं जिस पर पुलिस का अंकुश नहीं है।
यूपीएससी की पीटी परीक्षा में शामिल होने पहुंचे थे पटना
राहुल कुमार ओझा शनिवार को बक्सर से विभूति एक्सप्रेस से पटना यूपीएससी की पीटी परीक्षा में शामिल होने पहुंचे थे। शनिवार की देर रात राजेंद्र नगर टर्मिनल से पैदल वे अपने एक दोस्त के घर जा रहे थे। इसी क्रम में अपराधियों ने लूटपाट के दौरान उन्हें गोली मार दी थी। गोली लगने के बाद राहुल कुमार को इलाज के लिए पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राहुल कुमार ओझा को पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उनके पेट में गोली फस गई थी, जिसके कारण खून का अधिक रिसाव और गोली निकालने के क्रम में गुरुवार की सुबह उनकी मौत हो गई। राहुल कुमार के परिजनों ने बताया कि राहुल कुमार पढ़ने में काफी तेज था और वह जिला अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता था लेकिन उसका सपना अधूरा रह गया।
अस्पताल के बाहर किया हंगामा
इस घटना से गुस्साए परिजनों ने पारस हॉस्पिटल के नजदीक बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। बताया जा रहा है कि राहुल के परिजनों को समझाने पहुंची पुलिस को भी कोप भाजन का शिकार बनना पड़ा। परिवार के लोगों का यह कहना है कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में अपराधियों को सरकार चुन-चुन कर इनकाउंटर कर रही है। बिहार में अपराध पर लगाम लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाई सरकार को करनी चाहिए।