सुगौली,पू च: शहर से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय उच्च पथ 527 डी पर अमीर खां टोला के सामने एक टैंकर और एक पिकअप की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर में पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और टैंकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गई।
दुर्घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया जबकि पिकअप चालक घायल हो गया जिसे अस्पताल पहुंचाया गया।सुगौली-रक्सौल उच्च पथ में यह दुर्घटना गुरुवार की अहले सुबह की बताई गई है।
घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि मोतिहारी की ओर से रक्सौल की ओर जा रही टैंकर में सोयाबीन तेल लदा हुआ है जबकि पिकअप जो रक्सौल की ओर से आ रही थी उस पर केला लदा हुआ था उस पर केला लदा हुआ था।
दुर्घटना के बाद टैंकर से सोयाबीन का तेल गिरने लगा साथ हीं टैंकर बगल से गुजर रही ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली के खंभे से जा टकराया।जिसके कारण विधुत आपूर्ति बाधित है। वहीं पिकअप के पलट कर क्षतिग्रस्त होने पर उस पर लदा केला एनएच पर फैल गया।सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने सड़क पर से बिखरे केले को उठवाया और पिकअप को हटवाया। और अगली कार्रवाई में जुटी हुई है।