भोपाल: मध्य प्रदेश में बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने मदरसों समेत सभी प्रकार के स्कूलों में राष्ट्रगान को अनिवार्य करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे में भी देवी-देवता की पूजा से पहले राष्ट्रगान होना चाहिए।
मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है, और गुरुवार को इस सत्र के चौथे दिन बीजेपी विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा, “राष्ट्रगान अब तक अनिवार्य नहीं हुआ है, यही सबसे बड़ी परेशानी है। यह भारत के संविधान में स्वीकार किया गया है कि राष्ट्रगान को सम्मान देना पड़ेगा, राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान देना पड़ेगा और जो लोग इसमें बाधा खड़ी कर रहे हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए। यह देश अरब देशों से नहीं चल रहा है, पाकिस्तान से नहीं चल रहा है।”
मदरसे हों या ईसाई स्कूल, हर जगह होना चाहिए राष्ट्रगान
रामेश्वर शर्मा ने अपने बयान में आगे कहा, “यह हिंदुस्तान है, हिंदुस्तान का राष्ट्रगान है। उसके प्रति आदर और सम्मान करो और इसे गाओ। यह हमारे देश के स्वाभिमान का गान है, यह शहीदों की शहादत को नमन है। चाहे मदरसे हों या ईसाई के स्कूल हों, मैं तो यहां तक कहूंगा कि मंदिर, चर्च, गुरुद्वारे में भी पहले वंदना राष्ट्र की करो, फिर अपने देवी-देवताओं की पूजा करो।”
कांग्रेस पर तंज, जल जीवन मिशन पर आरोप
कांग्रेस द्वारा जल जीवन मिशन में बड़े घोटाले का आरोप लगाए जाने पर रामेश्वर शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की जिंदगी में हमेशा सूखा रहा है और भ्रष्टाचार से ही कांग्रेस गीली होती रही। उन्होंने कहा, “कांग्रेस न तो खेतों को पानी दे पाई, न ही हर घर को पानी दे पाई। देश और प्रदेश में खेतों को पानी देने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं। एक समय था जब माताएं-बहनें पांच किलोमीटर दूर से पानी ढोकर लाती थीं, आज उनके घर में भी टोटी खोलो, पानी आ रहा है। पक्के मकान मिल रहे हैं।”