रिपोर्ट- अनिल राज
पटना। पटना के कलेक्ट्रेरियट घाट पर मशाल लेकर आईडीपीटीएस के नौजवानों ने मशाल जुलूस और हाथों में गंगाजल लेकर संकल्प लिया और कहा कि मां गंगा को बचाना है। नौजवानों ने कहा कि मां गंगा को बचाने के लिए हम लोगों ने एक मुहिम छेड़ी है, जिसके तहत पिछले 11 तारीख को गंगोत्री से होते हुए प्रयागराज कानपुर लखनऊ से लेकर पटना तक हाथों में गंगाजल लेकर मां गंगा को बचाने का अथक प्रयास किया जा रहा है।
27 अप्रैल को होगा भव्य गंगा आरती का आयोजन
आईडीपीटीएस के सह संयोजक अमरेश पांडे ने बताया कि आगामी 27 अप्रैल को गंगा के कलेक्ट्रेरियट घाट पर एक साथ 501 महिलाओं द्वारा गंगोत्सव के रूप में मां गंगा की भव्य आरती की जाएगी। आईडीपीटीएस के मुख्य संयोजक कैप्टन अनिल कुमार द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
महिलाओं से आरती में शामिल होने का किया निवेदन
उन्होंने बिहार के तमाम महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी लोग इस गंगा आरती में सम्मिलित हो और मां गंगा को एक ज्योति के रूप में प्रज्वलित कर उनकी भव्य आरती में शामिल हो।