नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के संभल जिले स्थित जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम निर्देश जारी किया है। कोर्ट ने इस सर्वे पर तत्काल रोक लगाते हुए याचिकाकर्ता को मामले में उच्च न्यायालय जाने की सलाह दी है। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय का कोई आदेश नहीं आता, तब तक मस्जिद के सर्वे के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
यह मामला संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर शुरू हुआ था, जिसमें कुछ लोगों ने मस्जिद के ढांचे और निर्माण के बारे में सवाल उठाए थे। याचिकाकर्ता ने इस सर्वे को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर अदालत ने अब रोक लगा दी है।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से मस्जिद के सर्वे पर फिलहाल कोई कार्यवाही नहीं होगी, और अब उच्च न्यायालय से इस मामले में आगे की कार्रवाई पर दिशा-निर्देश मिलने की उम्मीद है।