ससुरालियों ने विवाहिता की किया हत्या,घर छोड़ हुए फरार

In-laws killed the married woman and fled from home

सुगौली,पू च: थाना क्षेत्र के रायपट्टी भटहां में एक विवाहिता की गला दबा कर की गई हत्या का मामला सामने आया है। मामला रविवार की रात्रि की बताया जाता है। सोमवार की सुबह घर में ताला लटकता देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

घटनास्थल पर 112 और थाना की पुलिस टीम पहुंची।साथ हीं सम्बन्धियों से जानकारी मिलने पर मृतका के मायके के लोग भटहा पहुंचे।वहीं मृतका पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना के रुलही गांव निवासी बालेसी यादव की पुत्री मन्नू कुमारी बतायी गई है।जिसकी शादी सुगौली थाना के भटहां रायपट्टी निवासी वासुदेव यादव के पुत्र शिव कुमार यादव के साथ हुई थी।

मृतिका के भाई शैलेस यादव ने बताया कि ससुराल वालों ने उसकी बहन की गला दबा कर हत्या कर दिया है।और उसे पलंग पर छोड़ घर में ताला मार फरार हो गए हैं। उसने बताया के पास-पड़ोस के लोगों से मालूम हुआ कि पति और पत्नी में नोंक-झोंक भी हुई थी।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम में भेजा और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment