बगहा। बिहार दिवस के अवसर पर मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल को बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में थॉट्स न इंक द्वारा दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित करके भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,लोकप्रिय सांसद भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार मनोज तिवारी ने बिहार के सामाजिक हित एवं राष्ट्रीयता के लिए बेहतर कार्य करने के लिए मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया है। मौका था एक स्वतंत्र विकसित बिहार के रूप में 111 वर्षों की अवधि की यात्रा करता बिहार को देश की राजधानी दिल्ली के अक्षरा थिएटर में साहित्यिक तथा सामाजिक संस्था थॉट्स न इंक द्वारा आयोजित बिहार भाग्य विधाता कार्यक्रम का आयोजन बिहार दिवस पर किया गया।
कार्यक्रम में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ तथा भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार तथा दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी शामिल होकर उद्घाटन किया। बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार के चम्पारण के बगहा से मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल भी शामिल हुए।थॉट्स न इंक के संस्थापक ज्ञानेंद्र भारद्वाज ने बिहार दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल द्वारा अपने संबोधन में परिचर्चाओं के माध्यम से विकसित बिहार की संकल्पना किये तथा बिहार की संस्कृति , साहित्य , तथा सिनेमा के ऐतिहासिक तथा समसामयिक स्थिति पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर काव्य पाठ का भी आयोजन किया गया जहाँ सुप्रसिद्ध वीर रस के कवि विनय विनम्र, संवेदना के कवि प्रो. आनंदवर्धन , श्रृंगार की कवियत्री नंदिनी श्रीवास्तव तथा प्रसिद्ध ग़ज़लकार अमित पूरी ने अपने काव्य रसों से बिहार दिवस के कार्यक्रम को अलंकृत किया।दिनेश अग्रवाल के सम्मानित होने पर हृदयानंद दुबे,नागेंद्र सहनी, मनोज साहू ,श्याम भालोटिया, अजय गुप्ता, जटाशंकर प्रसाद, गोविंद यादव, गौरी शंकर जयसवाल, सुभाष गुप्ता आदि लोगों ने बधाई दी है।