बगहा/चौथी वाणी। विद्युत सब डिवीजन में विद्युत विभाग ने लक्ष्य के अनुरुप बिल की वसुली युद्धस्तर पर की है। जानकारी विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता बगहा आलोक अमृतांशु ने दी है। उन्होंने बताया कि बगहा विद्युत सब डिवीजन का 4 करोड़ 50 लाख रुपए की लक्ष्य विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों के द्वारा दी गई थी। उन्होंने बताया कि लक्ष्य के अनुरुप 3 करोड़ 92 लाख रुपए की राजस्व की वसूली की गई है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विद्युत बिल वसुली को लेकर युद्धस्तर पर अभियान चलाया गया था। बगहा सब डिवीजन के विभिन्न क्षेत्रों में विभाग ने शिविर आयोजित कर विद्युत अभियान चलाई। विद्युत विभाग के वसुली अभियान के मुहिम में उपभोक्ताओं ने जागरुक होकर जुडा। तथा लक्ष्य को पुरा करते हुए राजस्व वसूली में सहयोग की। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता निरज कुमार ने बताया कि बगहा विद्युत डिवीजन में लक्ष्य के अनुरुप वसुली की गई है। उन्होंने बताया कि 9 करोड 83 लाख रुपए की विभागीय अधिकारियों की राजस्व की वसूली करने का आदेश था। विभागीय एसडीओ ने बताया कि लक्ष्य के अनुरुप 7 करोड 47 लाख रुपये की राजस्व की वसूली विधुत विभाग ने की है। उन्होंने बताया कि विभागीय लक्ष्य को शत प्रतिशत पुरी करने के लिए लगातार बकायादारों से विधुत बिल वसुल किया जा रहा था। कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता ने संयुक्त रुप से उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि बकाया विद्युत बिल की राशि को ससमय जमा करें। अन्यथा वैसे उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि किसी भी उपभोक्ता को बिजली बिल संबंधित परेशानी है तो वे कार्यालय में आकर अपनी समस्या रख सकते हैं। उनकी समस्याओं को देखते हुए समाधान किया जाएगा।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: फर्जी कंपनियों के जरिए ₹8 करोड़ का लेन-देन
अरवल। साइबर थाना कांड संख्या 1720 में वादी राजेश कुमार सिंह की शिकायत पर बड़ा खुलासा... -
बिहार: 9वीं कक्षा के छात्र का अकाउंट 5 घंटे के लिए बना करोड़पति, फिर गायब हो गए 87 करोड़
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक 9वीं कक्षा के छात्र का बैंक अकाउंट चंद घंटों... -
बिहार में BPSC परीक्षा को लेकर बवाल, खान सर ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर दी प्रतिक्रिया
पटना: बिहार में बीते कुछ दिनों से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा को लेकर...