मानवाधिकार के बिहार राज्य प्रभारी बने निसार हैदर

फलका/ कटिहार।भरसिया गांव के निसार हैदर को मानवाधिकार संगठन के बिहार राज्य प्रभारी बनाए जाने पर कटिहार जिला वासियों में हर्ष का माहौल है। वही मानवाधिकार के बिहार राज्य प्रभारी निसार हैदर के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मौके पर निसार हैदर ने बताया कि जो जिम्मेदारी मानवाधिकार संगठन की ओर से मुझे मिला है। मैं उसे जिम्मेदारी पूर्वक निर्वाह करेंगे एवं समाज का सेवा करते रहेंगे इस मौके पर निसार हैदर के आवास पर भरसिया पहुंचकर कटिहार एवं पूर्णिया जिला के जिला अध्यक्ष ने बधाई दी। एवं भरसिया पंचायत के मुखिया तल्लू मरांडी ने मौके पर कहा कि आज हमारे पंचायत के निसार हैदर को बिहार राज्य प्रभारी बनने पर हमें गर्व है कि हमारी पंचायत के व्यक्ति को इतनी बड़ी पद मिली है। एवं गांव के गणमान्य लोगों ने शोल एवं गुलदस्ते देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गांव के दर्जनों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment