फलका/ कटिहार।भरसिया गांव के निसार हैदर को मानवाधिकार संगठन के बिहार राज्य प्रभारी बनाए जाने पर कटिहार जिला वासियों में हर्ष का माहौल है। वही मानवाधिकार के बिहार राज्य प्रभारी निसार हैदर के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मौके पर निसार हैदर ने बताया कि जो जिम्मेदारी मानवाधिकार संगठन की ओर से मुझे मिला है। मैं उसे जिम्मेदारी पूर्वक निर्वाह करेंगे एवं समाज का सेवा करते रहेंगे इस मौके पर निसार हैदर के आवास पर भरसिया पहुंचकर कटिहार एवं पूर्णिया जिला के जिला अध्यक्ष ने बधाई दी। एवं भरसिया पंचायत के मुखिया तल्लू मरांडी ने मौके पर कहा कि आज हमारे पंचायत के निसार हैदर को बिहार राज्य प्रभारी बनने पर हमें गर्व है कि हमारी पंचायत के व्यक्ति को इतनी बड़ी पद मिली है। एवं गांव के गणमान्य लोगों ने शोल एवं गुलदस्ते देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गांव के दर्जनों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
बिहार में 17 साल पहले हुई हत्या का राज खुला, शख्स निकला जिंदा
पटना: बिहार में 17 साल पहले एक शख्स की ‘हत्या’ हो गई थी और हत्या के... -
बीपीएससी 70वीं परीक्षा में अनियमितता को लेकर अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कथित अनियमितता के खिलाफ अनशन... -
पटना सहित बिहार में भूकंप के झटके, कई राज्यों में महसूस हुआ असर
पटना: पटना में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दो बार...