कटिहार। कटिहार बीएमपी परेड ग्राउंड में बीएमपी 7(बीएसएपी-7) के स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर लोगों के सामने दंगा नियंत्रण के लिए विशेष प्रशिक्षण की टीम ने एक डेमो प्रस्तुत किया। जिसके तहत किसी भी हालात में दंगा के सूचना पर विशेष दंगा नियंत्रण दास्तां किस तरफ से दंगा नियंत्रण करते हैं।
बताते चलें कि कटिहार बीएमपी 7 में दंगा नियंत्रण दास्तां के विशेष प्रशिक्षण हो रहा है और बीएसएपी-7 के स्थापना दिवस के अवसर पर लोगों के सामने इस पर विशेष प्रस्तुति दी। बीएमपी कमांडेंट दिलनवाज अहमद ने इस अवसर पर सभी को बधाई देते हुए आने वाले दिनों में क्राइम कंट्रोल और बिहार निर्माण में विशेष की भूमिका पर प्रकाश डाला।