बैकुंठपुर विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय बैठक, लालगंज विधायक संजय सिंह और विधान परिषद सदस्य सचितानंद राय मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

One day meeting of BJP workers in Baikunthpur assembly, Lalganj MLA Sanjay Singh and Legislative Council member Sachitanand Rai attended as chief guests
  • रिपोर्ट: प्रवीर कुमार 

महम्मदपुर NH 27 स्थित पवित्रम बैंक्वेट हॉल में आयोजित बैकुंठपुर विधानसभा के भाजपा सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह बैकुंठपुर पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं आज भाजपा जिस मुकाम पर खड़ी है उसका कारण एक एक भाजपा कार्यकर्ता है जिन्होंने अपना खून पसीने की तरह बहाया है ताकि भाजपा को मजबूत करें ताकि देश सुरक्षित रहे अगर भाजपा कार्यकर्ता मजबूती से नहीं खड़े होते तो अबतक घर परिवार वाली पार्टी देश को लुट कर खोखला बना चुकी होती।

मिथिलेश तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसे पार्टी है जो छोटे से छोटे कार्यकर्ता का ख्याल रखती हैं एवं कब किस कार्यकर्ता को शिखर पर पहुंचा दे किसी को जानकारी नहीं होती वही दूसरी पार्टियां है पिता के बाद मां फिर बेटा, फिर बहन, फिर भाई को मौका मिलता है कार्यकर्ता केवल दरी बिछाने के लिए रहता है।

मिथिलेश तिवारी ने कहा कि भारत की जनता ने जब एक गरीब के घर के बेटा को 2014 में भारत का प्रधानमंत्री बनाया तो हर घर में गैस चूल्हा मिला, शौचालय बना, बैंक खाता खुला सहित सैकड़ों गरीबों के लिए योजनाएं चली ताकि हर गरीब के जीवन को सुगम बनाया जा सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य सच्चिदानंद राय ने कहा कि सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा ये जनसैलाब इस बात का गवाह है कि 2020 विधानसभा चुनाव में जो गलती हुई वो अब 2025 के चुनाव में नहीं होने वाला।

सचितानंद राय ने कहा कि भाजपा का जब एक एक कार्यकर्ता ठान लें तो वो मुश्किल चुनाव को आसान बनाकर जीत सकते हैं ये बैकुंठपुर की सीट तो भाजपा NDA के पक्ष वाली सीट है और इसे अपनों के दगाबाजी के कारण हमलोग हारे हैं इसबार कोई कुछ कर लें NDA ही जीतेगी।

बैठक को संबोधित करते हुए लालगंज के मा० विधायक संजय सिंह ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गरीब का बेटा हैं जो कि हर एक भाजपा कार्यकर्ता के मेहनत एवं हर एक भारतीय के परिश्रम के कारण हैं एवं जब से नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने हैं हर एक गरीब के घर में उजाला है ।

विधायक सिंह ने कहा कि जब तक देश का प्रधानमंत्री गरीब का बेटा नहीं था गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं था लेकिन आज हर एक गरीब खुशहाल है और आने वाले विधानसभा चुनाव में INDI एलायंस को उखाड़ के फेंकने का काम करेंगे। मौके के राजू सिंह, विनय यादव, शुभनारायण सिंह, विरेंद्र सहनी, पुष्पा सिंह,अजय तिवारी, वरुण सिंह,प्रमोद गुप्ता, केदार सहनी, मदन राम, हेमंत कुशवाहा, चंदन सोनी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment