मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ढेहा सुपौली: सिधवलिया थाने क्षेत्र के ढेहा सुपौली गांव मे गत दिनों एक व्यक्ति को उसी गांव के कुछ लोगों ने हत्या करने के नियत से मारपीट कर घायल कर दिया l सिधवलिया थाने की पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयान पर प्राथमिकी कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया l

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 23 मार्च को ढेहा सुपौली गांव के विकास कुमार सिंह अपने पड़ोसी के यहां खाना खाने के लिए गए थे कि उसी गांव के शन्नी कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद ,चिराग कुमार और नारद प्रसाद ने मिलकर रड एवं लाठी-डंडे से हत्या करने के नियत से मारपीट कर बूरी तरह घायल कर दिये l जिनका इलाज गोरखपुर मे चल रहा है l

थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि विकास कुमार सिंह के दिये बयान के आधार पर उक्त चारों व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी कर त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर शन्नी कुमार और नारद प्रसाद को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद न्यायालय मे भेज दिया l

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment