बिहार में ऐतिहासिक होगा पटना का गंगो उत्सव- कैप्टन प्रवीन

पटना के कलक्ट्रिएट घाट पर 27 अप्रैल से 7 मई तक होगा गंगा महाआरती का आयोजन

पटना ( चौथी वाणी)। बिहार की राजधानी पटना में   27 अप्रैल से दिव्य और भव्य गंगा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह  11 दिनों तक चलने वाले इस गंगा उत्सव में देश विदेश से आए मेहमान हिस्सा ले रहे हैं। पारंपरिक वेषभूषा में एक साथ 501 महिला लोक कलाकार 11 दिनों तक लगातर गंगा आरती कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। देश के प्रमुख साधु संत और महात्मा तो इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगे

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के तकनीकी सदस्य भी संपूर्ण कार्यक्रम में होंगे शामिल 

इस गंगा महाआरती को विश्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए इस अवसर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के तकनीकी सदस्य भी संपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यक्रम के प्रथम दिन डॉ रजत शर्मा एम्बेसडर- यूएस प्रेसिडेंसिएल सर्विस सेंटर, विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। गंगा महाआरती को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए खास तौर से रूस से 11 लोक कलाकार भी अपनी टीम के साथ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए आ रहे हैं। ये रसियन लोक कलाकार रसियन भाषा में गंगा आरती का गायन करेंगे। 11 दिनों के इस कार्यक्रम में हर दिन आरती से पहले और बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में बारे सूचना देते हुए कार्यक्रम के आयोजक कैप्टन प्रवीण वर्मा और सर्वेश राय ने बताया कि इस गंगा महारआरती से न केवल गंगा को साफ और स्वच्छ रखने के लिए लोग प्रेरित होंगे बल्कि इससे बिहार को एक अलग वैश्विक सांस्कृतिक पहचान भी मिलेगी। 25 अप्रैल को इस कार्यक्रम के बारे में लोंगों को जानकारी देने के लिए प्रेस कॉनफ्रेंस का आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने की पूरी तैयारियां कर ली गयी है। प्रवीन ने बताया कि महाआरती कार्यक्रम प्रति वर्ष किया जाएगा और आने वाले समय में इसे और भी भव्य और व्यापक रूप दिया जायेगा।
गंगा महाआरती का आयोजन पटना के कलक्ट्रिएट घाट आयोजित किया जायगा इस आयोजन में बिहार सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों विशिष्ट पहचान वाले ख्याति प्राप्त लोग सामिल हो रहे हैं।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment