प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्‍य प्रदेश में राष्‍ट्रीय सिकल सेल रक्‍ताल्‍पता उन्‍मूलन मिशन की शुरूआत की

नई दिल्ली.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्‍य प्रदेश के शहडोल जिले के लालपुर गांव में राष्‍ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्‍मूलन मिशन 2047 की शुरूआत की। प्रधानमंत्री ने तीन करोड सत्‍तावन लाख आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना कार्ड वितरित करने का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया भर में सिकल सेल एनीमिया के कुल मामलों की आधी संख्‍या भारत में है लेकिन आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस ओर ध्‍यान नहीं दिया गया। यह रोग आदिवासी लोगों में ज्‍यादा होता है और इसके उन्‍मूलन के लिए आज से एक अभियान की शुरूआत की गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्‍मान भारत कार्ड गरीब आदमी की जेब में पांच लाख रुपये के एटीएम कार्ड की तरह है जिसकी मदद से वह देश में कही भी उपचार करा सकता है। प्रधानमंत्री शाम को पकारियां गांव पहुंचे जहां उन्‍होंने स्‍व-सहायता समूह की महिला सदस्‍यों के साथ बातचीत की।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment