वाराणसी दौरे पर PM मोदी ने दी 3884 करोड़ की सौगात, विपक्ष पर साधा निशाना

PM Modi gave a gift of 3884 crores during his Varanasi visit, targeted the opposition

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने कुल ₹3884.18 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने तीन बुजुर्गों को आयुष्मान भारत कार्ड भी वितरित किए और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “जो लोग दिन-रात सत्ता हथियाने के खेल में लगे रहते हैं, उनका मंत्र है – परिवार का साथ, परिवार का विकास। लेकिन हमारा मंत्र है – सबका साथ, सबका विकास।” उन्होंने देशसेवा के मूल में महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जैसे महापुरुषों की प्रेरणा को बताया और उनके नारी सशक्तिकरण आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बनारस ने विकास की नई रफ्तार पकड़ी है। काशी ने न सिर्फ अपनी पुरातन विरासत को संभाला, बल्कि आधुनिकता की ओर भी मजबूती से कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के आर्थिक विकास का केंद्र काशी है, और यहां की सुरक्षा स्वयं भगवान शिव कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि पूर्वांचल में कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, ग्रामीण जल आपूर्ति योजनाएं, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं के विस्तार से जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा, “हमने पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है, लोन की सीमा बढ़ाई है और मुफ्त वैक्सीनेशन अभियान चला रहे हैं।”

उन्होंने इस बात पर भी गर्व जताया कि भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश बन चुका है, और पिछले 10 वर्षों में दूध उत्पादन में 65% की वृद्धि हुई है। ये सफलता उन्होंने देश के किसानों और पशुपालकों को समर्पित की।

पीएम मोदी ने कहा, “अब काशी आरोग्य की राजधानी भी बन रही है। जो सुविधाएं पहले सिर्फ दिल्ली-मुंबई में थीं, अब वे आपके द्वार तक पहुंच रही हैं। यही असली विकास है।”

सभा के दौरान उन्होंने हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर काशी में होने को सौभाग्य बताया और कहा कि जनता आज “विकास का उत्सव” मना रही है।

मुख्य बातें संक्षेप में:

  • ₹3884.18 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
  • तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड वितरित
  • विपक्ष पर “परिवारवाद” को लेकर तंज
  • पूर्वांचल में स्वास्थ्य, शिक्षा और कनेक्टिविटी पर ज़ोर
  • दूध उत्पादन में 65% वृद्धि का दावा
  • काशी को बताया “आरोग्य की राजधानी”

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment