मुजफ्फरपुर SSP की मॉक ड्रिल में चार थानों की पुलिस हुई फेल, हाईवे पर नहीं पकड़ सकी 3 संदिग्धों से भरी सफेद कार

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर अपराधियों को पकड़ने के लिए शनिवार की रात मॉक ड्रिल कराई गई। इसमें सदर, अहियापुर, बोचहां, गायघाट थाने की पुलिस हाईवे से गुजर रही कार को नहीं पकड़ पाई।
अंत में बेनीबाद ओपी की पुलिस ने उक्त कार को पकड़ा। कार पकड़ाने के बाद उस पर सवार ने अपनी पहचान पुलिसकर्मियों के रूप में दी। साथ ही वरीय अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया।

पुलिस कंट्रोल रूम से सभी थानों को किया गया था अलर्ट
विदित हो कि शनिवार की रात पुलिस कंट्रोल रूम से सभी थानों को अलर्ट कराया गया कि पटना मार्ग से एक सफेद रंग की कार पर सवार तीन संदिग्ध जिले की ओर प्रवेश कर रहे हैं।
सूचना मार्ग की सभी थाने की पुलिस अलर्ट हुई। इसके बाद रूट की सभी थाने की पुलिस सड़क पर उतर आई और वाहन जांच शुरू कर दी

पहले भी फेल हो चुकी पुलिस
एसएसपी ने थानाध्यक्षों से मांगा था स्पष्टीकरण ।एसएसपी के निर्देश पर इसके पूर्व भी अपराधियों को पकड़ने के लिए मॉक ड्रिल कराई गई थी, उस समय भी पुलिस उक्त संदिग्ध कार की पहचान नहीं कर सकी थी। इस पर एसएसपी ने संबंधित सभी थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण भी मांगा था।
दरअसल, थानाध्यक्ष व पुलिस गश्ती दल की सक्रियता की पड़ताल के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक ने इस तरह के मैसेज को प्रसारित कर मॉक ड्रिल कराते हैं।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment