नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के विभिन्न हिस्सों में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाए जा रहे त्योहारों और नववर्ष की देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उड़िया नववर्ष, केरल व दक्षिण भारत के विशु, तमिल नववर्ष पुथांडु और असम के बोहाग बिहू (रोंगाली बिहू) के अवसर पर बधाई संदेश साझा किए।
प्रधानमंत्री ने ओडिशा वासियों को “महा बिसुबा पना संक्रांति” की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आने वाला वर्ष आपके सभी सपनों को साकार करे और हर जगह खुशियां, सौहार्द और समृद्धि लेकर आए।” उन्होंने ओडिया संस्कृति की समृद्ध विरासत की भी प्रशंसा की।
इसके बाद उन्होंने विशु पर्व पर लिखा, “आप सभी को विशु की हार्दिक शुभकामनाएं! यह नया साल आपके जीवन में नई उम्मीदें, शांति और खुशियां लेकर आए। यह एक नई शुरुआत और अनेक सफलताओं की राह खोले।”
तमिल नववर्ष पुथांडु की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “पुथांडु के इस उत्सवपूर्ण अवसर पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं। यह नववर्ष आपके जीवन में समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और आनंद लेकर आए।”
अंत में, बोहाग बिहू के अवसर पर प्रधानमंत्री ने लिखा, “आप सभी को एक आनंदमय और जीवंत बोहाग बिहू की शुभकामनाएं! यह नया साल नई शुरुआत, खुशियों और समृद्धि से भरा हो। सभी को उत्तम स्वास्थ्य और सभी इच्छाओं की पूर्ति की कामना करता हूं।”
गौरतलब है कि उड़िया नववर्ष, विशु, पुथांडु और बोहाग बिहू 14 अप्रैल को देशभर में पारंपरिक हर्षोल्लास और सांस्कृतिक जोश के साथ मनाए जा रहे हैं। ये पर्व न केवल मौसम और कृषि से जुड़ी परंपराओं को प्रतिबिंबित करते हैं, बल्कि सामाजिक एकता, नई उम्मीदों और खुशहाल भविष्य की कामना के प्रतीक भी हैं। इन अवसरों पर लोग पारंपरिक परिधान पहनते हैं, स्वादिष्ट व्यंजन बनाते हैं और अपने घरों को सजाकर नववर्ष का स्वागत करते हैं।