चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सभी चार्टेड अकाउंटेंट्स को दी बधाई

नई दिल्ली.आज सनदी लेखाकार यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस अवसर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट की महत्‍वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया। एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट देश के प्रमुख वित्तीय वास्‍तुकार हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में सनदी लेखाकारों का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। श्री मोदी ने उनकी विश्लेषण क्षमता और अडिग प्रतिबद्धता की प्रशंसा की।

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भी सभी चार्टेड अकाउंटेंट्स को बधाई दी है। एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि कॉर्पोरेट प्रशासन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और श्रेष्ठता के उच्‍च मानक निर्धारित करने में चार्टर्ड अकाउंटेंट की भूमिका अहम रही है। उन्‍होंने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद अर्थव्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में चार्टर्ड अकाउंटेंट का योगदान महत्वपूर्ण रहा है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment