भोपाल में संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन में भाग ले रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भोपाल के एकदिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन केंद्र में चल रहे तीनों सेनाओं के संयुक्‍त कमाण्‍डरों के सम्‍मेलन में भी भाग ले रहे हैं। सम्‍मेलन का विषय है – रेडी, रिसर्जेंट और रेलीवेंट। तीनों सेनाओं के शीर्ष कमाण्‍डर और रक्षा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी भी सम्‍मेलन में भाग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री दोपहर बाद सवा तीन बजे भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन से दिल्ली के बीच नई वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह देश की 11वीं वंदे भारत रेल है। मोदी मध्‍य प्रदेश के विभिन्‍न विद्यालयों से चुने हुए छात्रों से वंदे भारत रेल में मुलाकात करेंगे।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment