महाराष्ट्र, 12 नवम्बर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मंगलवार को बुलढाणा जिले के चिखली में होने वाली चुनावी रैली विमान में तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दी गई। इस रैली का आयोजन कांग्रेस उम्मीदवार राहुल बोंद्रे के समर्थन में किया गया था, जिसमें राहुल गांधी सोयाबीन और कपास किसानों से संवाद करने वाले थे।
राहुल गांधी ने इस रैली के रद्द होने की जानकारी एक वीडियो संदेश के माध्यम से दी। उन्होंने कहा, “मुझे आज चिखली आना था, लेकिन विमान में तकनीकी खराबी के कारण यह संभव नहीं हो सका। इसके लिए मैं माफी चाहता हूं। मुझे सोयाबीन और कपास उत्पादक किसानों से बातचीत करनी थी, जो वर्तमान में कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं।”
राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को सोयाबीन और कपास का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, जिससे वे परेशान हैं। उन्होंने आगे कहा, “भाजपा सरकार किसानों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रही है।”
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि जब विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ सत्ता में आएगा, तो किसानों की समस्याओं का समाधान खोजने का प्रयास किया जाएगा। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, विमान में तकनीकी खराबी के कारण राहुल गांधी का उड़ान भरना संभव नहीं हो सका।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवम्बर को एक ही चरण में होंगे और 23 नवम्बर को मतगणना की जाएगी।