रमजान शरीफ रहमतो बरकत और अपने रब से खास तौर से माफी माँगने का महीना है

वीरेन्द्र कु0सिंह
सीतामढ़ी
।बथनाहा प्रखंड अंतर्गत मझौलिया पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय डुमरिया के प्रधानाध्यापक सह – कवि मो. कमरुद्दीन नदाफ ने बताया कि इस महीने में अल्लाह तआला जन्नत का दरवाजा खोल देता है और जहन्नम का दरवाजा बंद कर देता है। खुशनसीब मुसलमान वह है जो इस पवित्र महीने में जी भर कर अपने रब की इबादत करे और अपने रब को खुश करे। यही मुसलमानों के लिए जन्नत में जाने का जरिया है। रमजान शरीफ मुसलमानों को एक विशेष अवसर देता है ताकि मुसलमान अपने बुराईयों से तौबा करे और हर घड़ी नेकी करे यकिनन इससे घड़ों में बड़ी बरकत और खुशहाली आएँगी। रमजान शरीफ के इस महत्वपूर्ण मौके पर जरुरतमंदों (अ:सहाय गरीब) कि जरुरत पूरी करना बहुत बड़ी नेकी है। अल्लाह तआला इस कार्य से बहुत खुश होता है। हर मालदार का फर्ज बनता है कि गरीबों का ख्याल रखें इसमें रब की खुशी शामिल है।
मो. कमरुद्दीन नदाफ ने बताया कि इस महीने में अल्लाह तआला अपने बंदों को अन्य महीनों से अधिक रमजान शरीफ के महीने में सवाब देता है। इस लिए मुसलमानों को चाहिए कि इस महत्वपूर्ण मौकै पर नमाज़, रोजा, सदका, खैरात और तिलावते कुरआन शरीफ के साथ बिताए
इसी में कामयाबी है। जिसे रमजान शरीफ का पवित्र महीना मिला और उसने रब के आदेश पर अमल किया वह बहुत बड़ा खुशनसीब है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment