महाराष्ट्र की राजनीति में उस वक्त हलचल मच गई, जब शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने मुम्बादेवी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शाइना एनसी को “इंपोर्टेड माल” कह दिया। विवाद बढ़ने के बाद सावंत ने अपने बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा, “मेरे 55 साल के राजनीतिक करियर में मैंने कभी महिलाओं का अपमान नहीं किया है। मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं और महिलाओं का पूरा सम्मान करता हूं।”
“किसी को ठेस पहुंची तो माफी चाहता हूं”: अरविंद सावंत
सावंत ने अन्य नेताओं के विवादित बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं में भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आशीष शेलार और राम कदम के बयान का हवाला देते हुए कहा, “किशोरी पेडनेकर के बारे में आशीष शेलार ने जो कहा, या अब्दुल सत्तार ने सुप्रिया सुले पर जो बयान दिया, वे सब आपत्तिजनक थे। क्या इन मामलों में एफआईआर हुई?” सावंत ने मांग की कि ऐसी सभी घटनाओं में एफआईआर होनी चाहिए।
शाइना एनसी ने की शिकायत दर्ज
शाइना एनसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि 29 अक्टूबर को अरविंद सावंत ने एक मीडिया चैनल पर उनके लिए “माल” शब्द का इस्तेमाल किया। इसके बाद उन्होंने सावंत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 79 और 356(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
महिला आयोग ने की कार्रवाई की मांग
राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख विजया राहतकर ने भी पुलिस और निर्वाचन आयोग से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। हालांकि, मामले ने तूल पकड़ने से पहले ही अरविंद सावंत ने शाइना एनसी से माफी मांग ली।