बिहार के पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी। इस धमकी के बाद पूर्णिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी। अब पुलिस ने पप्पू यादव को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पप्पू यादव को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी थी।
पुलिस ने कैसे पकड़ा आरोपी?
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम महेश पांडेय बताया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी महेश पांडेय जांच के दौरान पुलिस की रडार में आया। इसके बाद पुलिस की टीम ने दिल्ली में छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महेश ने बताया कि उसका बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं है।
साली के सिम का किया इस्तेमाल
महेश ने बताया कि जिस नंबर से उसने धमकी दी थी, वह उसकी साली का सिम था, जो फिलहाल दुबई में रहती है। इस सिम कार्ड का इस्तेमाल दुबई से हुआ था, जो जांच का विषय है। पुलिस के अनुसार, सांसद को कई नंबरों से धमकियां मिली थीं, और पहली धमकी वाले नंबर से आरोपी को पकड़ा गया है।
पप्पू यादव ने दी थी बिश्नोई को चुनौती
धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने बिश्नोई गैंग को चुनौती दी थी। उन्होंने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद कहा था कि वे बिश्नोई गैंग के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे के अंदर खत्म कर देंगे, जिससे उनके और गैंग के बीच सीधा तनाव बन गया था।