बगहा के चन्द्रहा रुपवलिया पंचायत में वार्ड सदस्य रंजीत राव का आकस्मिक निधन

बगहा/चौथी वाणी ।बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के चन्द्रहा रुपवलिया पंचायत के वार्ड नं 6 के वार्ड सदस्य रंजीत कुमार राव उर्फ रिंपू राव का आकस्मिक निधन इलाज के दौरान गोरखपुर में शुक्रवार की मध्य रात्रि हो गई, वो लगभग 40 वर्ष के थे। शनिवार की सुबह उनका दाह संस्कार जैनी टोला गांव के समीप तिरहुत गंडक नहर में किया गया। मुखाग्नि उनके एकलौता पुत्र शुभम कुमार राव ने दी। घटना की पुष्टि पंचायत के मुखिया संध्या देवी मुखिया प्रतिनिधि नंदलाल प्रसाद साह व पंचायत समिति सदस्य सर्वजीत पटेल ने संयुक्त रुप से की है।

उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पूर्व से वे बीमारी से जुझ रहे थे। वार्ड सदस्य की आकस्मिक निधन हो जाने से पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई है। मुखिया ने बताया कि वे लगभग तीन बार अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व लगातार करते आ रहे थे। इनके निधन पर वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष बगहा एक ललन यादव , परसा बनचहरी पंचायत के उप मुखिया अमरेश कुमार, रोजगार सेवक राम कुमार, वार्ड सदस्य संजय यादव, सुनील साह , कमलेश पटेल, बिहारी मियां समेत पंचायत के सभी वार्ड सदस्य सहित स्थानीय समाजसेवी, गणमान्य लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति को लेकर भगवान से प्रार्थना की है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment