सुकेश चंद्रशेखर ने एलन मस्क को भेजी चिट्ठी, 2 अरब डॉलर का निवेश करने की जताई इच्छा

Sukesh Chandrashekhar sent a letter to Elon Musk, expressed his desire to invest $ 2 billion

तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं। अब उन्होंने एक नई चौंकाने वाली चिट्ठी भेजी है, जिसमें उन्होंने टेक्नोलॉजी दिग्गज एलन मस्क को 2 अरब डॉलर (लगभग 1,74,18,46,00,000 रुपये) का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है।

एलन मस्क को “माई मैन” कहकर संबोधित किया
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सुकेश ने एलन मस्क को ‘माई मैन’ कहकर संबोधित किया और अपने पत्र में यह विशेष प्रस्ताव रखा। उसने लिखा, “मैं तुरंत 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश करने के लिए तैयार हूं और अगले साल एक और 1 बिलियन डॉलर जोड़ूंगा। कुल मिलाकर 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करूंगा।” इसके साथ ही उसने यह भी कहा कि यह निवेश उसे एक ‘प्राउड इंडियन’ बनाएगा और वह एक्स की उल्लेखनीय सफलता का हिस्सा बनना चाहता है।

चिट्ठी में डोनाल्ड ट्रंप का भी जिक्र
सुकेश ने पत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘बिग ब्रदर’ कहकर संबोधित किया और एलन मस्क की तारीफों के पुल बांधे। उसने लिखा, “एलन, आप एक टैंकमैन, बुलेटप्रूफ और असाधारण व्यक्ति हैं। आपने जो कुछ भी बनाया है, वह कमाल का है, और उस निर्माण का हिस्सा बनना मेरे लिए सबसे क्रेजिएस्ट और सबसे बड़ी बात होगी।”

पहले भी बड़ी टेक कंपनियों में निवेश की इच्छा जताई थी
यह पहली बार नहीं है कि सुकेश ने किसी बड़ी टेक कंपनी में निवेश की इच्छा जताई है। इस महीने की शुरुआत में उसने ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन को पत्र लिखकर भारत में संचालन के लिए 3 बिलियन डॉलर के निवेश की पेशकश की थी। उसका यह पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

हालांकि, सुकेश का यह नया दावा कितना सच है, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन उसका यह अंदाज और इसके जरिए निवेश की इच्छा जताना निश्चित ही लोगों को चौंका रहा है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment