जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में दिवंगत हुए वायुसेना के क्राफ्ट्समैन पाब्बल्ला अनिल का पार्थिव शरीर कल एक सैन्य विमान से हैदराबाद के पास हाकिमपेट वायुसेना केंद्र लाया गया। एक दिन पहले, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ इलाक़े में मरुआ नदी के तट पर सेना के ध्रुव हेलिकॉप्टर की एहतियाती लैंडिंग के समय पाब्बल्ला अनिल की जान चली गई थी। तेलंगाना और आंध्र उप-क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग हेड-क्वार्टर मेजर जनरल राकेश मनोचा ने दिवंगत पाब्बल्ला अनिल के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। पाब्बल्ला अनिल का तेलंगाना में उनके पैतृक गांव राजन्ना सिरसिला में…
Read More