सुगौली,पू च: थाना क्षेत्र के रायपट्टी भटहां में एक विवाहिता की गला दबा कर की गई हत्या का मामला सामने आया है। मामला रविवार की रात्रि की बताया जाता है। सोमवार की सुबह घर में ताला लटकता देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर 112 और थाना की पुलिस टीम पहुंची।साथ हीं सम्बन्धियों से जानकारी मिलने पर मृतका के मायके के लोग भटहा पहुंचे।वहीं मृतका पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना के रुलही गांव निवासी बालेसी यादव की पुत्री मन्नू कुमारी बतायी गई है।जिसकी शादी सुगौली थाना के…
Read More