संभल के खग्गू सराय में 46 साल बाद खुला मंदिर, कुएं से मिलीं देवी-देवताओं की मूर्तियां

The temple opened after 46 years in Khaggu Sarai of Sambhal, idols of gods and goddesses found in the well

लखनऊ: संभल के खग्गू सराय इलाके में स्थित एक प्राचीन मंदिर 46 साल बाद फिर से चर्चा में है। मंदिर परिसर की खुदाई के दौरान एक कुएं से तीन देवी-देवताओं की मूर्तियां मिली हैं। इस जानकारी के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुरातत्व विभाग को कार्बन डेटिंग के लिए पत्र लिखा गया है। पुलिस ने मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। मूर्ति की खुदाई से मचा हड़कंप मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदिर के पास स्थित पुराने कुएं की खुदाई के…

Read More