संभल के खग्गू सराय में 46 साल बाद खुला मंदिर, कुएं से मिलीं देवी-देवताओं की मूर्तियां

The temple opened after 46 years in Khaggu Sarai of Sambhal, idols of gods and goddesses found in the well

लखनऊ: संभल के खग्गू सराय इलाके में स्थित एक प्राचीन मंदिर 46 साल बाद फिर से चर्चा में है। मंदिर परिसर की खुदाई के दौरान एक कुएं से तीन देवी-देवताओं की मूर्तियां मिली हैं। इस जानकारी के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुरातत्व विभाग को कार्बन डेटिंग के लिए पत्र लिखा गया है। पुलिस ने मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

मूर्ति की खुदाई से मचा हड़कंप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदिर के पास स्थित पुराने कुएं की खुदाई के दौरान तीन मूर्तियां मिलीं। ये मूर्तियां बहुत पुरानी बताई जा रही हैं और फिलहाल पुलिस ने इन्हें सुरक्षित रख लिया है। प्रशासन ने इन मूर्तियों की प्राचीनता का पता लगाने के लिए पुरातत्व विभाग से जांच की अपील की है।

46 साल बाद खुला मंदिर
शनिवार को संभल के जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के नेतृत्व में दीप सराय क्षेत्र में एक बिजली चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान खग्गू सराय के एक प्राचीन मंदिर का दरवाजा खुला और मंदिर की जर्जर हालत सामने आई। जानकारी के अनुसार, खग्गू सराय में कुछ हिंदू परिवार रहते थे, लेकिन 1978 के दंगों के बाद वे यहां से पलायन कर गए थे।

पुलिस ने मंदिर का दरवाजा तोड़ा और गर्भगृह में हनुमान और शिव परिवार की मूर्तियां पाई। इसके बाद एक चबूतरे के नीचे स्थित कुएं की खुदाई की गई, जिससे ये तीन मूर्तियां बाहर निकाली गईं।

कुएं से निकलीं तीन मूर्तियां
सोमवार की सुबह 10:24, 10:28 और 11:30 बजे एक-एक करके तीन मूर्तियां मिलीं। पुलिस ने इन मूर्तियों को कब्जे में ले लिया और इनकी जांच के लिए इनका पुरातात्विक मूल्यांकन कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इन मूर्तियों में से एक कार्तिकेय की, दूसरी गणेश की और तीसरी माता लक्ष्मी की प्रतीत हो रही है।

मंदिर में बढ़ी भीड़
मूर्तियां मिलने की खबर फैलते ही मंदिर में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने जयकारे लगाए और मूर्तियों की पूजा शुरू कर दी। इस बीच, प्रशासन ने मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं ताकि कोई अव्यवस्था न हो।

आगे की कार्रवाई
एएसपी के अनुसार, मूर्तियों की प्राचीनता और महत्व की जांच के लिए इन्हें पुरातत्व विभाग को भेजा जाएगा। साथ ही, स्थानीय प्रशासन भी इस मामले पर पैनी नजर रखे हुए है और मामले की पूरी जांच की जाएगी।

मंदिर से मिलीं ये प्राचीन मूर्तियां इलाके में धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को लेकर नई चर्चा का विषय बन गई हैं।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment