सुगौली,पू.च:–प्रखंड के भटहां पंचायत के उच्च विद्यालय भटहां में बुधवार को दीक्षांत एवम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता उप प्रमुख प्रतिनिधि शम्भू साह ने की। आयोजन में विधालय के इंटर और मैट्रिक के टॉप टेन छात्रों को माला पहना मेंडल,कलम सहित अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित प्रखंड क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने टॉप किए पल्लवी कुमार 94% अंक लेकर प्रखंड टॉपर बनी है।अयांश कुमार ने 93% ,आरजू कुमार 88.6%,प्रणीत राज विद्यार्थी 80.2%,अनामिका कुमारी 79.4%, और खुशबू खातून 76%,पुष्पा कुमारी 70%,ऋचा कुमारी 67%,प्रिंस कुमार गिरी…
Read More