बेतिया। बेतिया में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें पुलिस और प्रशासन का कोई भय नही है। जानकारी के मुताबिक ठेकेदार बुलबुल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। बदमाशों ने इस हत्याकांड को खनन कार्यालय के पास अंजाम दिया।
बता दें कि बुलबुल बालू घाटों की ठेकेदारी भी करता था और इसके नाम पर जिले मे बालू के घाट की बंदोबस्ती भी थी। सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि मृतक इन दिनों बगहा नगर परिषद में भी ठेकेदारी की कोशिश कर रहा था। हालांकि इस हत्याकांड के पीछे की वजह अभी तक साफ नही हुई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बगहा नगर परिषद की ठेकेदारी ही इस हत्याकांड का कारण हो सकता है।
सुबह 10 बजे हत्याकांड को दिया गया अंजाम
जानकारी के मुताबिक पश्चिम चम्पारण के बेतिया कालीबाग ओपी क्षेत्र के बुलाकी सिंह चौक के पासबुलबुल को अपराधियों ने माथे पर गोली मार दी। यह घटना सुबह 10 बजे खनन कार्यालय से कुछ ही दूरी पर घटित हुई। हैरत की बात यह है कि गोली मारने वाले अपराधी मौके से पैदल ही फरार भी हो गए। गोली लगने के बाद बुलबुल की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों की माने तो मृतक मृदुल स्वभाव का व्यक्ति था और किसी से उसकी निजी दुश्मनी नहीं हो सकती थी फिर आखिर इसकी हत्या किसने की है? आखिर क्या वजह रही होगी इस खौफनाक हत्याकांड की?
फिलहाल मामला कोई भी हो अब देखना यह है कि इन बेखौफ बदमाशों को पुलिस कब तक अपने गिरफ्त में लेती है?