कश्मीर को रेल मार्ग से जोड़ने का सपना जल्द होगा सच, पीएम मोदी 19 अप्रैल को हरी झंडी दिखाएंगे

The dream of connecting Kashmir by rail will soon come true, PM Modi will flag off the train on April 19

नई दिल्‍ली: कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने का सपना अब जल्द ही पूरा होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिए 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक परियोजना का काम पूरा होने के बाद कश्मीर को यह विशेष सौगात मिलने जा रही है।

वंदे भारत एक्सप्रेस जम्मू-कटरा-श्रीनगर मार्ग से चलेगी, हालांकि फिलहाल जम्मू रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण हो रहा है, इसलिए ट्रेन की शुरुआत कटरा से होगी। इस रेलवे लिंक परियोजना का काम पिछले महीने पूरा कर लिया गया था, और कटरा-बारामूला मार्ग पर ट्रेन के परीक्षण भी सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं। रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने जनवरी में कटरा और कश्मीर के बीच ट्रेन सेवा को मंजूरी दी थी।

वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से जम्मू और श्रीनगर के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा। कश्मीर के लिए दशकों से सीधी रेल सेवा की मांग की जा रही थी, जिसे इस ट्रेन के शुरू होने से पूरा किया जाएगा। वर्तमान में कश्मीर घाटी में केवल संगलदान से बारामूला तक ट्रेन सेवा उपलब्ध है, जबकि कटरा से देश के अन्य हिस्सों के लिए ट्रेनें चलती हैं।

कश्मीर को रेल मार्ग से जोड़ने की यह महत्वाकांक्षी परियोजना 1997 में शुरू हुई थी। इस परियोजना में कुल 38 सुरंगें हैं, जिनकी लंबाई 119 किलोमीटर है। इनमें भारत की सबसे लंबी परिवहन सुरंग, 12.75 किलोमीटर लंबी टनल T-49 भी शामिल है। इसके अलावा, 927 पुल बनाए गए हैं, जिनकी कुल लंबाई 13 किलोमीटर है। इनमें सबसे खास है चिनाब पुल, जो 1,315 मीटर लंबा है और इसका आर्च स्पैन 467 मीटर का है। यह पुल नदी तल से 359 मीटर ऊंचा है, यानी एफिल टॉवर से भी 35 मीटर ऊंचा। यह दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च रेलवे पुल है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment