पटना में चेन स्नेचिंग गिरोह का सरगना निकला स्टूडेंट, महिला से पिस्तौल के बल पर की थी छिनी थी चेन

पटना। राजधानी में मॉर्निंग वाक और सुबह में निकलने वाले लोगों से लूट और छिनतई करने वाले कुल 9 अपराधियों को 5 अलग-अलग कांडा में कई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने मामले में पटना पुलिस की टीम को सफलता हाथ लगी है । इसी कड़ी शनिवार को पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के बंगाली अखाड़ा इलाके की एक महिला से हुए छिनतई मामले का उद्भेदन करते हुए पटना सिटी सेंट्रल वैभव शर्मा ने बताया कि तफ्तीश के बाद शुभम कुमार का इस मामले में अरेस्ट किया गया।
शुभम से पूछताछ के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में गोलू और शंभू उर्फ नेपाली को गिरफ्तार किया। अपराधियों के पास से छीने गए सोने की चैन के साथ दो डायमंड के टॉप , तीन सोने की कान की बाली, एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गोलू बीएससी का छात्र है जबकि शुभम के पिता रजिस्ट्री दफ्तर में काम करते हैं। दोनों कदमकुआं थाना इलाके के रहने वाले हैं।वहीं अन्य मामलों का खुलासा करते हुए पटना सिटी एसपी सेंट्रल ने बताया कि अन्य चार मामलों में शामिल अन्य अपराधियों के पास से दो फोन, छिनतई के 10 हजार रुपए, दो एटीएम कार्ड और घटना के समय इन अपराधियों के द्वारा उपयोग की जा रही स्कूटी को भी पुलिस ने बरामद किया है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment