सुगौली,पू च:–सिकरहना नदी किनारे बनाये जा रहे तटबंध कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया है।और बांध नहीं बनाने की बात तटबंध कर्मियो से कही। तटबन्ध निर्माण कार्यस्थल पर करीब दो सौ लोग पहुंचे और हो हंगामा किया और काम को रोका।
मामला गंभीर होते देख मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति को नियंत्रित किया। वही कार्य कर रहे कर्मियो ने बताया की हमारे द्वारा बनाया गया खाना को नष्ट कर दिया गया और तम्बू को उखाड़ दिया गया है। ग्रामीणों ने तटबंध निर्माण कार्य को रुकवा दिया है।
मौके पर पहुंचे कार्यपालक अभियंता सिकरहना प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आलोक कुमार और अंचलाधिकारी कुंदन कुमार पहुंच स्थिति का जायजा लिया। वही तटबन्ध विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया की तटबंध कार्य को अवरूद्ध करने हेतु दो सौ के करीब हेतु लोगो ने यहा आकर हो हंगामा करके कार्य को बंद कराया। और धक्का मुक्की किया गया है। कार्य में बाधा को लेकर उप्रदवियों की पहचान की जा रही है और पूर्व से बांध के लिए अधिगृहित जमीन पर अतिक्रमण किये चिमनी मालिक सहित अन्य लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है।वरीय अधिकारियों सहित जिलाधिकारी को स्थिति से अवगत कराया गया है।अगले दिशा निर्देश के आलोक में कार्रवाई की जायेगी।