औरंगाबाद में 22 मार्च से होगा मौसम साफ, कुछ स्थानों पर आसमान में छाएं रहेंगे बादल

           रिपोर्ट- कपिल कुमार
औरंगाबाद। पिछले 4 दिनों से रिमझिम बारिश के साथ घने बादलों व अचानक बदले मौसम के मिजाज से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। प्रत्येक दिन हल्के फुल्के बूंदाबांदी बारिश के साथ मौसम धुंधला छाए हुए हैं। हल्की फुल्की कनकनी भी बढ़ गई है। चिकित्सकों की मानें तो इस मौसम में लोगों को बीमारी बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। सर्दी बुखार के साथ-साथ गले में खराश भी होने लगी है। साथ साथ बूंदाबून्दी बारिश भी हो रही है। कृषि मौसम वैज्ञानिक, विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि आगामी 22 मार्च से आसमान साफ होने की संभावना है। मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पांच दिनों का दिनांक 21, 22, 23, 24, & 25 मार्च 2023 को अधिकतम तापमान 23, 28, 29, 31, & 33 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 15, 16, 17, 18 & 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 20 मार्च को अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस एवम न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment