टॉपर छात्र किये गए सम्मानित

Topper students were honored

सुगौली,पू च:– नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार मुख्य पथ स्थित प्रेम पुस्तकालय के गुरुकुल कोचिंग सेंटर से बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में अव्वल आये छात्राओं को सम्मानित किया गया। सुगौली प्रखण्ड में प्रथम स्थान वर्षा कुमारी ने 443 अंक प्राप्त किया और अपने पिता,गुरुजन व समाज का प्रतिष्ठा बढ़ाया।

डॉली कुमारी 412,नेहा प्रवीण 390 और रुकैया रुकैया प्रवीण ने 380 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद 8 सह पैक्स अध्यक्ष श्याम शर्मा, संजीव कुमार गिरि,राजन कुमार शैलेश कुमार,अंकुर चौधरी,शंभू शरण,मनु पाण्डेय टॉपर छात्राओं को माला,मेडल पहनाया,और उपहार भेंट किया।

रितेश,दीपक,सागर,कुंदन सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।और इस सम्मान कार्यक्रम को बेहतर बनाते हुए समाज व सभी शिक्षार्थियों के लिए उदारण प्रस्तुत किया। संचालक पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा यह बताया गया कि संस्थान से विगत कई वर्षों से यहां के भईया,बहन अव्वल स्थान प्राप्त करते आ रहे हैं ।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment