भोरे/गोपालगंज: बिहार में होने वाले आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है. एक तरफ पुलिस क्राइम कंट्रोल को लेकर वाहनों की तलाशी कर रही है तो दूसरी तरफ शराब माफिया पर भी नकेल कसने को लेकर पुलिस की करवाई लगातार जारी है.
आज इसी कड़ी में भोरे पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानो पर छापेमारी करते हुए जहां बाइक सवार दो शराब कारोबारीयों को गिरफ्तार किया है तो वहीं पुलिस ने इस दौरान 48.60लीटर विदेशी और देसी शराब को भी बरामद किया है. बताया जाता है कि भोरे थाना अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज के निर्देश पर स्थानीय थाने के एस आई भूषण कुमार बॉर्डर इलाके की तरफ से आने जाने वाले वाहनों की निगरानी कर रहे थे इसी बीच बाइक पर दूध की कंटेनर में एक बाइक सवार विदेशी शराब की खेप लेकर यूपी के रास्ते भोरे थाने में प्रवेश कर गया.
पुलिस ने जब उसे रोकना चाह तो वह पुलिस को चकमा देकर सीधे भोरे दुर्गा मंदिर के समीप पहुंच गया. लेकिन पुलिस ने उसे घेरे में लेते हुए हिरासत में ले लिया. जब कंटेनर की जांच की गई तो दूध वाले कंटेनर से 48 पीस विदेशी शराब की बोतल बरामद की गई.
पकड़े गए युवक की पहचान मीरगंज थाना इलाके के खरौनी व्रती टोला गांव निवासी देवनारायण राम के पुत्र दिलीप कुमार के रूप में की गई. पुलिस ने बल प्रयोग कर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि शराब की वह खेप भोरे के रहने वाले उमेश जायसवाल को देने के लिए आया था.
हालांकि पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन धंधे बाज वहां से फरार हो गया.वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 135 पीस बंटी बबली देशी शराब को बरामद किया है. शराब तस्कर की पहचान खेदुवापुर गांव निवासी के रूप में की गई है.