व्रजपात ठनका गिरने से बोखड़ा में दो की मौत, एक घायल

अंजय कुमार बोखरा
बोखड़ा(चौथी वाणी) सीतामढ़ी। व्रजपात ठनका गिरने से बोखड़ा प्रखंड के माहिसैथा पंचायत के दो युवती की मौत हो गई एवं एक हुई घायल, जिसकी पहचान18 वर्षीय युवती संगीता कुमारी पिता चंदेश्वर सहनी, व 17 वर्षीय नीतु कुमारी पिता जयकिशुन सहनी के रूप में की गई है।वही घायल पार्वती कुमारी उम्र 16 पिता जयकिशुन सहनी है।जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोखड़ा में इलाज जाड़ी है।ये तीनो गेहूं काटने गई थी ।घटना की सूचना पर बोखड़ा अस्पताल के मेडिकल टीम डॉक्टर मुजफ्फर आलम ,डॉक्टर संजय कुमार,रजनीश कुमार, ने घटना स्थल पहुंचकर युवती का चेकप करके डॉक्टरो द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है।मृतक के परिजन पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment