यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

UP Chief Minister Yogi Adityanath targeted Congress over Baba Saheb Ambedkar

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर (Ambedkar Row) को लेकर जारी विवाद पर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब का अपमान किया और कभी नहीं चाहा कि वह संसद में जाएं।

कांग्रेस नहीं चाहती थी आंबेडकर संसद में जाएं
योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, “कौन नहीं जानता कि 1952 के पहले आम चुनाव में बाबा साहेब को मुंबई नॉर्थ से और फिर 1954 में उपचुनाव में हराने का कार्य कांग्रेस ने ही किया था। पंडित नेहरू बाबा साहेब के खिलाफ प्रचार करने गए थे।”

योगी ने दावा किया कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि बाबा साहेब संसद में जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि पंडित नेहरू नहीं चाहते थे कि बाबा साहेब संविधान सभा का हिस्सा बनें, लेकिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हस्तक्षेप से यह संभव हो पाया।

नेहरू ने बाबा साहेब को मारे थे कोड़े
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की कुत्सित मानसिकता को उस समय भी देखा गया जब संप्रग सरकार थी। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस ने पाठ्यपुस्तकों में एक कार्टून शामिल किया था जिसमें पंडित नेहरू को बाबा साहेब के चित्र पर कोड़े मारते हुए दिखाया गया था।

बाबा साहेब की भावना को समझती है भाजपा
योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) को श्रेय देते हुए कहा कि आज मोदी सरकार में जो काम हो रहे हैं, उनमें दलित और वंचित वर्ग ईमानदारी से शासन की योजनाओं का हिस्सा बने हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाबा साहेब की भावनाओं के अनुरूप कार्य करने का श्रेय दिया और कहा कि भाजपा बाबा साहेब के आदर्शों से प्रेरित होकर अपने अभियान को आगे बढ़ा रही है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment