विक्रांत मैसी ने 2025 के बाद पर्दे से संन्यास लेने का किया ऐलान, पीएम मोदी करेंगे फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग

Vikrant Massey announces retirement from screen after 2025, PM Modi will do special screening of film 'The Sabarmati Report'

मुम्बई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्रांत मैसी ने आज सुबह सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वह 2025 के बाद फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास ले लेंगे। इस घोषणा के बाद उनके फैंस और इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। विक्रांत की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने काफी चर्चा बटोरी है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी कर रही है।

वहीं, 2 दिसंबर की शाम को विक्रांत की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इस स्क्रीनिंग का आयोजन बाल योगी ऑडिटोरियम में शाम 7 बजे किया जाएगा, जो संसद भवन परिसर में स्थित है।

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग संसद भवन में
विक्रांत मैसी के संन्यास लेने के ऐलान के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे। इससे पहले, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था कि यह फेक नैरेटिव के खिलाफ सच को सामने लाने वाली फिल्म है।

गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म
‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है, जिसमें साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आगजनी की घटना में 60 से अधिक कार सेवकों की मौत हो गई थी। इसके बाद गुजरात में भड़के दंगों में हजारों लोगों की जान गई थी। इस घटना ने पूरी दुनिया को हिला दिया था, और फिल्म में इन घटनाओं के सच को पर्दे पर पेश किया गया है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment