मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी को मंझे हुए और काबिल कलाकारों की लिस्ट में शुमार किया जाता है। उनकी फिल्म 12th Pass ने उन्हें दर्शकों के बीच खास पहचान दिलाई, और फैंस उनके नाम से ही यह अंदाजा लगाने लगे कि कहानी में कितना दम होगा। विक्रांत की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें ‘रिटायरमेंट’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा। विक्रांत ने अब अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इस मामले पर अपनी सफाई दी है।
रिटायरमेंट पोस्ट को लेकर किया खुलासा
विक्रांत ने टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में बोलते हुए कहा कि उनका ‘रिटायरमेंट’ का पोस्ट कुछ गलत समझा गया था। उन्होंने बताया, “मैंने उस पोस्ट में बहुत सारी अंग्रेजी लिखी थी और कई लोगों ने इसे गलत समझा। इसीलिए मैंने बाद में सफाई देते हुए एक और पोस्ट किया कि मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं। मैं खुद को बेहतर बनाने के लिए ब्रेक ले रहा हूं।”
“आधी रात को पोस्ट किया, मैं सो नहीं पा रहा था”
37 साल के विक्रांत मैसी ने यह भी बताया कि उन्होंने यह पोस्ट अपनी पत्नी शीतल ठाकुर से सलाह लेने के बाद किया था। वह कहते हैं, “जैसा कि उस पोस्ट में बताया गया है, पिछले कुछ साल वाकई अद्भुत रहे हैं। मैं पिछले साल के लिए सबसे ज्यादा आभारी हूं। मैंने जो मांगा था उससे कहीं ज्यादा मुझे मिला। एक अभिनेता के रूप में, मैं पिछले 21 वर्षों से काम कर रहा हूं। लेकिन ’12वीं फेल’ के बाद मेरे करियर में एक जबरदस्त मोड़ आया। मैंने यह पोस्ट आधी रात को किया क्योंकि मैं सो नहीं पा रहा था।”
डायरेक्शन और प्रोडक्शन में करना चाहते हैं हाथ आजमाना
विक्रांत ने यह भी बताया कि वह भविष्य में डायरेक्शन और प्रोडक्शन में हाथ आजमाना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल वह इसके बारे में खुलकर बात करने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा, “फिलहाल, मैं अपने बेटे (वरदान) को बड़ा होते देखना चाहता हूं, साथ ही और अधिक लिखने और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की योजना है। मैं कई सालों से 4-5 घंटे से ज्यादा नहीं सोता, और मुझे इसमें सुधार करने की जरूरत है।”
2 दिसंबर को पोस्ट से मच गया था हलचल
विक्रांत ने 2 दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिससे उनके फैंस का दिल धक से रह गया था। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा था कि वह काम से छुट्टी ले रहे हैं, लेकिन कई लोगों को यह समझ में आया कि वह रिटायर हो रहे हैं। विक्रांत ने बाद में इसे स्पष्ट किया और बताया कि वह सिर्फ ब्रेक ले रहे हैं, न कि करियर छोड़ रहे हैं।
आने वाली फिल्मों में दिखेंगे विक्रांत
विक्रांत मैसी की आगामी फिल्मों का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वह हाल ही में द साबरमती रिपोर्ट में नजर आए थे। अब वह शनाया कपूर के साथ यार जिगरी, टीएमई और आंखों की गुस्ताखियां जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इन फिल्मों की शूटिंग भी उन्होंने शुरू कर दी है, और उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही बड़े पर्दे पर दर्शकों का दिल जीतते नजर आएंगे।