सासाराम के नोखा थाना क्षेत्र के गंगहर गांव में बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमला किया गया। इस हमले में बिजली विभाग के पांच कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें से एक लाइनमैन चितरंजन कुमार की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बारे में जानकारी मिली है कि नोखा के गंगहर गांव में बिजली विभाग का कैंप लगा हुआ था। इसी दौरान बिजली विभाग के कर्मी ग्रामीणों से उनके बकाया बिल की वसूली के लिए घर-घर जाकर लोगों का कनेक्शन काट रहे थे। जब बकाया बिजली बिल के कारण कुछ घरों का कनेक्शन काटा गया, तो इससे गुस्साए ग्रामीणों ने दो दर्जन की संख्या में आकर बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
हमले में कई कर्मचारी घायल हुए और उनकी स्थिति गंभीर हो गई। घायलों को तुरंत इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बिजली विभाग के कनीय अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि बकाया बिजली बिलों के कारण घरों के कनेक्शन काटे गए थे, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया था।
फिलहाल, बिजली विभाग के अधिकारी आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं। हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कराया जा रहा है, और पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।