सुपौल ब्रेकिंग

त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के सिमरिया पंचायत के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 2 की नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य काजल देवी को त्रिवेणीगंज प्रखंड प्रमुख का मिला ताज,प्रखंड क्षेत्र के 23 पंचायतों में नव निर्वाचित 32 पंचायत समिति सदस्यों में से दो पंचायत समिति सदस्य ने त्रिवेणीगंज प्रखंड प्रमुख पद के लिए दाखिल किया था अपना नामांकन,जिसमें से पंचायत समिति सदस्य काजल देवी को 24 मत प्राप्त हुए औऱ इनके प्रतिद्वेन्दी पंचायत समिति सदस्य ममता देवी को 8 मत प्राप्त हुए,इस तरह काजल देवी 14 मतों से विजयी प्राप्त कर त्रिवेणीगंज प्रखण्ड प्रमुख की कुर्सी पर हुई काबिज।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment