विद्यालय के टॉपर छात्र-छात्राएं किए गए सम्मानित

Topper students of the school were felicitated

सुगौली,पू.च:–प्रखंड के भटहां पंचायत के उच्च विद्यालय भटहां में बुधवार को दीक्षांत एवम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता उप प्रमुख प्रतिनिधि शम्भू साह ने की। आयोजन में विधालय के इंटर और मैट्रिक के टॉप टेन छात्रों को माला पहना मेंडल,कलम सहित अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर उपस्थित प्रखंड क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने टॉप किए पल्लवी कुमार 94% अंक लेकर प्रखंड टॉपर बनी है।अयांश कुमार ने 93% ,आरजू कुमार 88.6%,प्रणीत राज विद्यार्थी 80.2%,अनामिका कुमारी 79.4%, और खुशबू खातून 76%,पुष्पा कुमारी 70%,ऋचा कुमारी 67%,प्रिंस कुमार गिरी 63%,तेजस्वी तेज 62% अंक प्राप्त किये छात्र-छात्राओं की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

मौके पर उपस्थित उप प्रमुख प्रतिनिधि शम्भू साह ने अपने संबोधन में छात्रों को बताया कि परिश्रम करके अपने उद्देश्य को प्राप्त किया जा सकता है। भटहां उच्च विद्यालय की व्यवस्था और शिक्षकों की अच्छी पढ़ाई को लेकर प्रशंसा की और छात्रों से अपील की कि आप विधालय की अच्छी पढ़ाई से लाभ उठावें और अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करें।वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभय कुमार गुप्ता ने कई महापुरुषों की जीवन की सफलता की मिशाल दी और कहा कि आप अपने जीवन के लिए लक्ष्य निर्धारित किजिए। हम शिक्षक वर्ग आप को उस मंजिल तक पहुंचाएंगे।

मौके पर उपस्थित अन्य शिक्षक और गणमान्य लोगों ने छात्रों की सफलता की सराहना की और उनका मनोबल बढ़ाया। वहीं उप प्रमुख प्रतिनिधि शम्भू साह,रामबाबू सिंह,बिंदा प्रसाद,शिक्षक खुशबू कुमारी और बबिता कुमारी सहित अन्य लोगों ने छात्रों को पुरस्कृत किया। मौके पर प्रधानाध्यापक के साथ आशुतोष कुमार,रामा शंकर साह,प्रकाश कुमार मिश्रा,नीतीश कुमार तिवारी,खुशबू कुमारी,बबिता कुमारी,नेहा कुमारी,सीमा कु

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment