उत्‍तर प्रदेश में झांसी का विश्‍व स्‍तरीय रेलवे स्‍टेशन आसपास और अधिक पर्यटन और व्‍यापारिक गतिविधियां सुनिश्चित करेगा- प्रधानमंत्री ने कहा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि उत्‍तर प्रदेश में झांसी का विश्‍व स्‍तरीय रेलवे स्‍टेशन झांसी और आसपास के क्षेत्रों में और अधिक पर्यटन और व्‍यापारिक गतिविधियां सुनिश्चित करेगा। झांसी से लोकसभा सांसद अनुराग शर्मा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर में अत्‍याधुनिक स्‍टेशन बनाने के प्रयास में यह एक महत्‍वपूर्ण कदम है। झांसी से लोकसभा सांसद अनुराग शर्मा ने प्रधानमंत्री को बुंदेलखंड के लोगों के लिए झांसी रेलवे स्‍टेशन को विश्‍वस्‍तरीय बनाने की मंजूरी देने पर धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने रेल मंत्री अश्‍वनी वैष्‍णव का भी आभार व्‍यक्‍त किया।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment