केंद्र सरकार के खिलाफ कॉंग्रेस का विरोध प्रदर्शन, फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

मनिहारी(कटिहार)।गुजरात कोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म किए जाने के विरोध में मनिहारी कांग्रेस विधायक मनोहर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मनिहारी अंबेडकर चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया
पुतला दहन के दौरान कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री के विरोध में जमकर नारेबाजी किया।वही मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने भाजपा पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है। वही विधायक ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जी को बार बार परेशान किया जाता है।हमलोग कानून को मानने वाले लोग है।साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। मगर हमलोग ऐसा होने नहीं देंगे। ना कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे , कांग्रेस पार्टी की विचारधारा हमेशा देश हित में हुई है। कांग्रेस पार्टी को सच्चाई पर हमेशा विश्वास रहा है सच बोलते हुए जिये हैं सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार हमारे साथ है
वही मौके पर उपस्थित कॉंग्रेस एम एल सी प्रत्याशी सुनील यादव ने कहा कि
भाजपा यह सिद्ध कर रही है कि राहुल गांधी उनके लिए चुनौती बनकर खड़े हो रहे हैं। जब से देश में राहुल गांधी ने अदानी-अंबानी का मुद्दा उठाया है तब से मोदी सरकार के इशारे में राहुल गांधी की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। वही विरोध प्रदर्शन में एम एल सी प्रत्याशी सुनील यादव, गोपाल यादव, मन्नान,चिन्मय अतीत सिंह,रजी इमाम, सिकंदर मंडल,उपेंद्र यादव, जाकिर अंसारी,पप्पु, चौधरी,मो वहाब, हसनैन, अब्दुल रसीद, मुन्ना सिंह, परदीप चौधरी,मो० अजहर सहित सैकड़ो कॉंग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment