मुफस्सिल थाना में रखे जप्त गाड़ियों में लगी आग,कई जल कर हुए खाक।

बेतिया।स्थानीय मुफस्सिल थाना परिसर में जब्त कर रखे गए चार पहिया,दो पहिया गाड़ियों में अचानक दोपहर समय आग लगने से अफरा तफरी मच गई, जिसके कारण कई चारपहिया गाड़ियां जल गई,आनन-फानन में पुलिस वालों ने अग्निशामक पदाधिकारी को फोन करके अग्निशामक दस्ता,फायर ब्रिगेड को बुलाया,जो बड़ी मशक्कत के बाद आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया।घटना में हजारों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के संबंध में पुलिस पदाधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया कि थाना भवन के पीछे बने भवन के पश्चिम दिशा में थाने में जप्त कर चार पहिया व दुपहिया वाहन रखे गए थे,थाना परिसर के बगल में लोगों ने पत्ता को एकत्रित करते हुए जलाया था अंदेशा लगाया जा रहा है कि हवा के झोंके से पत्ता जलकर,उड़कर थाना परिसर में आ गया,जिसके कारण वाहनों में आग लग गई।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment