पटना: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को तीन ट्रेनें हादसे का शिकार हो गईं। इस रेल हादसे में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 261 हो गई। देश के सबसे भीषण रेल हादसों में शामिल इस दुर्घटना में करीब 1,000 यात्री घायल हुए हैं। वहीं, बालासोर में हुई रेल दुर्घटना पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दुख व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। पूर्व रेलमंत्री लालू यादव ने पूछा कि इतने बड़े रेल हादसे का दोषी कौन है। लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘बालासोर रेल दुर्घटना अत्यंत ही हृदय विदारक है। रेल दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।’
रेल हादसे का दोषी कौन: लालू यादव
लालू यादव ने अपने अगले ट्वीट में सवाल किया। उन्होंने कहा कि ‘इस देश का रेल मंत्री कौन है? यह कोई नहीं जानता है, लेकिन रेल बजट खत्म कर चेहरा चमकाने के लिए रेलगाड़ियों को हरी झंडी कौन दिखाता है, यह सब जानते हैं। इतने बड़े रेल हादसे का दोषी कौन? बता दें, लालू यादव यूपीए की सरकार में रेल मंत्री रह चुके हैं।
रेलवे को इन लोगों ने चौपट कर दिया: लालू यादव
राजद सुप्रीमो ने केंद्र सरकार पर इशारों ही इशारों में हमला बोला। लालू यादव कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन बहुत बढ़िया ट्रेन है। ये चेन्नई जाती है। हमने भी इससे यात्रा की है। लेकिन इन लोगों ने इसमें सावधानी नहीं बरती है। इसके चलते इतना बड़ा हादसा हो गया। बहुत बड़ी लापरवाही हुई है। इन लोगों ने रेलवे को चौपट कर दिया है। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और जो इसमें दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
भारतीय रेलवे ने दिए जांच के आदेश
इसके पहले रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रेन हादसे के कारण कई डिब्बे जमीन में धंस गए। एक डिब्बे को शनिवार को क्रेन और बुलडोजर की मदद से ऊपर लाने की कोशिश की गई। यह आखिरी डिब्बा है, जिस तक बचावकर्ता अभी तक पहुंच नहीं पाए हैं। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन का यह डिब्बा एक अन्य ट्रेन के डिब्बे के उसके ऊपर गिरने के कारण धंस गया है और उसे निकाले जाने के बाद मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है। भारतीय रेलवे ने इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।